Veer Pahariya ने तारा सुतारिया संग ब्रेकअप रूमर्स के बीच शेयर किया पहला पोस्ट

वीर पहाड़िया (Veer Pahariya) और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) बी-टाउन के मोस्ट फेवरेट कपल्स में से एक थे। मगर कुछ समय से उनके अलग होने की अफवाह उड़ रही है। हाल ही में एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि तारा और वीर ने अपने रास्ते जुदा कर लिए हैं।

वीर पहाड़िया और तारा सुतारिया के ब्रेकअप रूमर्स (Tara and Veer Breakup) एपी ढिल्लों कॉन्सर्ट विवाद के बाद हुआ, जिससे लोग ज्यादा हैरान हैं। अब ब्रेकअप रूमर्स के बीच वीर ने पहला पोस्ट शेयर किया है जो बदलते और बुरे वक्त पर बेस्ड है।

वीर पहाड़िया कआ क्रिप्टिक पोस्ट
वीर पहाड़िया ने तारा सुतारिया से अलग होने की अफवाहों के बीच बुधवार को पहला पोस्ट शेयर किया है। तस्वीरों में अभिनेता ब्लैक टी-शर्ट में पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को एक्टर ने कैप्शन दिया, “वक्त बुरा हो या अच्छा, एक न एक दिन बदलता जरूर है।” इस पोस्ट को ओरी, भूमि पेडनेकर और करण जौहर जैसे सेलेब्स ने लाइक किया है।

क्या होगा वीर और तारा का पैचअप?
सोशल मीडिया पर वीर पहाड़ियाका ये पोस्ट देखकर लोग रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “वीर-तारा एक-दूसरे के साथ अच्छे लगते थे।” एक यूजर ने लिखा, “प्लीज अफवाहों को सच मत होने दो।” और भी कई फैंस ने वीर से कहा कि वह तारा से पैच-अप कर लें। दोनों साथ में बहुत अच्छे दिखते हैं। लोगों ने कहा कि वे दोनों अपने ब्रेकअप के बारे में दोबारा सोचें

क्या एपी ढिल्लों कॉन्सर्ट विवाद?
तारा सुतारिया ने मुंबई में दिसंबर महीने में आयोजित एपी ढिल्लों को उनके कॉन्सर्ट में ज्वॉइन किया था। दोनों ने साथ में अपने सॉन्ग ‘थोड़ी सी दारू’ गाया और महफिल में चार-चांद लगाए। हालांकि, इस कॉन्सर्ट में एपी ढिल्लों और तारा के बीच की नजदीकियों ने विवाद खड़ा किया। इस कॉन्सर्ट में वीर भी मौजूद थे जिनका रिएक्शन काफी वायरल हुआ था।

तारा सुतारिया को ढिल्लों संग क्लोजनेस को लेकर काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। बाद में उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ नेगेटिव पीआर की गई है। इस विवाद के चंद दिनों बाद ही तारा और वीर के ब्रेकअप की अफवाह उड़ी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com