‘धुरंधर’ ने ‘द राजा साब’ का भी बॉक्स ऑफिस पर गेम बिगाड़ दिया है। इसकी शुरुआत तो अच्छी हुई थी, लेकिन अब प्रभास की फिल्म वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर डबल डिजिट में भी नहीं कमा पा रही है और फिल्म के लिए 5वें दिन बाद ही बजट निकालना भी मुश्किल ही लग रहा है।
प्रभास के बॉक्स ऑफिस पर सितारे पिछले कुछ समय से गर्दिश में चल रहे हैं। आदिपुरुष के बाद उनका करियर ग्राफ ऐसा गिरा है, जिसे उठाना अब बेहद मुश्किल लग रहा है। 9 जनवरी 2026 में द राजा साहब की बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग भी काफी अच्छी हुई थी, लेकिन अब लगता है ‘धुरंधर’ के कहर के सामने इस फिल्म ने भी हार मान ली है, ऐसा हम नहीं, बल्कि फिल्म के आंकड़े कह रहे हैं।
इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ‘द राजा साब’ भले ही वीकेंड के बाद से रेंग-रेंगकर चल रही थी, लेकिन वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने अपनी पकड़ बनाई हुई थी। हालांकि, मंगलवार को विदेशो बॉक्स ऑफिस पर भी प्रभास की फिल्म की पकड़ छूट गई और मूवी के कलेक्शन में भारी गिरावट आई। ‘द राजा साब’ ने मंगलवार को कितनी कमाई की, चलिए देखते हैं।
धुरंधर के सामने ‘द राजा साब’ का टिकना मुश्किल?
प्रभास और संजय दत्त स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म को वर्ल्डवाइड शुक्रवार को काफी अच्छी ओपनिंग मिली थी। फिल्म ने धुरंधर से डबल बिजनेस करके पहले ही दिन 90 करोड़ के आसपास का कलेक्शन कर लिया था। हालांकि, उसके बाद धीरे-धीरे फिल्म का कलेक्शन कम हुआ और चार दिनों में मूवी सिर्फ 161 करोड़ तक कमा पाई। मंगलवार को तो ये कलेक्शन और भी ज्यादा डाउन हो गया।
सैकनलिक डॉट कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार को फिल्म ने सिंगल डे में सिर्फ 8 करोड़ के आसपास पूरी दुनियाभर में कलेक्शन किया है। फिल्म का कलेक्शन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 169.25 करोड़ तक ही पहुंच पाया है।
कितने करोड़ के बजट में बनी है ‘द राजा साब’?
द राजा साब 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने से अभी भी 31 करोड़ रुपए दूर है। जिस हिसाब से ये फिल्म धीमी गति से आगे बढ़ रही है, उससे ये शायद 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो भी जाए, लेकिन अपना बजट नहीं निकाल पाएगी। मारूति के निर्देशन में बनी इस फिल्म का बजट 400 से 450 करोड़ के बीच में बताया जा रहा है।
प्रभास की हॉरर कॉमेडी अगर इसी गति से आगे बढ़ती है तो इस फिल्म के लिए बजट निकालना बेहद ही मुश्किल होगा। धुरंधर ने तो फिल्म की मुश्किलें पहले ही बढ़ा रखी है, लेकिन अब इसके रास्ते का रोड़ा बनने के लिए सनी देओल की बॉर्डर 2 भी 8 दिन बाद वर्ल्डवाइड सिनेमाघरों में दस्तक दे देगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal