Infinix Note Edge को इस महीने के आखिर में लॉन्च किया जाएगा। Transsion Holdings के स्वामित्व वाले इस ब्रांड ने कंफर्म किया है कि Infinix Note Edge दुनिया भर में MediaTek के नए लॉन्च किए गए Dimensity 7100 चिपसेट वाला पहला Android स्मार्टफोन होगा। ये एक ऑक्टा-कोर CPU है जिसकी पीक स्पीड 2.4GHz है और इसमें Arm Mali-G610 GPU है। Infinix Note Edge, Infinix के Android 16-बेस्ड OS के साथ आएगा। अपकमिंग स्मार्टफोन में 1.5K रेजोल्यूशन के साथ 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है। इसमें 6,500mAh की बैटरी भी होने की उम्मीद है।
Infinix Note Edge लॉन्च डेट और चिपसेट कन्फर्म
कंपनी ने घोषणा की है कि Infinix Note Edge 19 जनवरी को लॉन्च होगा। ये नए MediaTek Dimensity 7100 चिपसेट के साथ दुनिया भर में लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन होगा। Note Edge के Android 16-बेस्ड XOS 16 के साथ आने की भी पुष्टि हो गई है और ये 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा। कंपनी ने अभी तक ये घोषणा नहीं की है कि वह इस हैंडसेट को भारत में लॉन्च करेगी या नहीं।
MediaTek ने पिछले महीने Dimensity 7050 के सक्सेसर के तौर पर Dimensity 7100 लॉन्च किया था। इस ऑक्टा-कोर CPU में चार Arm Cortex-A78 कोर हैं जिनकी क्लॉक स्पीड 2.4GHz तक है और चार Arm Cortex-A55 कोर हैं जिनकी क्लॉक स्पीड 2.0GHz है। CPU में Arm Mali-G610 GPU शामिल है।
दावा किया गया है कि Infinix Note Edge Honor of Kings और Peacekeeper Elite जैसे पॉपुलर गेम्स में 90fps तक सपोर्ट करेगा। मिली जानकारी के मुताबिक ये PUBG: Battlegrounds (जिसे भारत में BGMI के नाम से जाना जाता है) के लिए 60fps सपोर्ट करेगा। इसके अलावा, नए फोन के लिए एडवर्टाइज किया जा रहा है कि ये मॉडेम की पावर कंजप्शन को 21 प्रतिशत तक कम करेगा।
दावा किया गया है कि XOS 16 एक रीडिजाइंड यूजर एक्सपीरियंस और 3D स्पेशल वॉलपेपर के साथ सेमी-ट्रांसपेरेंट UI एलिमेंट ऑफर करेगा। कंपनी का कहना है कि XOS 16, Infinix Note Edge का इस्तेमाल करते समय, अलग-अलग यूजर एक्शन के लिए नए एनिमेशन दिखाएगा। ये iPhone के साथ एक नया लाइव फोटो ट्रांसफर फीचर देगा।
ऐसी चर्चा है कि Infinix Note Edge में 1.5K रेजोल्यूशन वाली 3D कर्व्ड AMOLED स्क्रीन और 50-मेगापिक्सल का रियर कैमरा यूनिट होगा। उम्मीद है कि कंपनी इस डिवाइस में 6,500mAh की बैटरी देगी। लॉन्च से पहले आने वाले दिनों में इस स्मार्टफोन के बारे में और डिटेल सामने आ सकती है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal