खौफ से भर जाएगा थिएटर! अक्षय कुमार की ‘भूत बंगला’ इस तारीख को देगी दस्तक

मोस्ट एंटीसिपेटेड मूवीज में से एक भूत बंगला (Bhoot Bangla) से एक बार फिर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) हॉरर-कॉमेडी की दुनिया में वापसी करने के लिए तैयार हैं, वो भी अपने हिट डायरेक्टर प्रियदर्शन (Priyadarshan) के साथ।

अक्षय कुमार ने प्रियदर्शन के साथ हेरा फेरी, भूल भुलैया और गरम मसाला जैसी क्लासिक और हिट फिल्मों में काम किया है। अब 14 साल बाद फिर से वह प्रियदर्शन के साथ हॉरर कॉमेडी के साथ वापसी कर रहे हैं। उनकी फिल्म भूत बंगला की अनाउंसमेंट दो साल पहले ही हो गई थी।

कब रिलीज होगी भूत बंगला?
2024 में अक्षय कुमार ने अपनी अपकमिंग फिल्म की अनाउंसमेंट की थी और यह फिल्म इसी साल अप्रैल के महीने में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इस फिल्म की रिलीज डेट को बदल दिया गया है। 7 जनवरी 2025 की रात को एक पोस्ट के जरिए मेकर्स ने रिवील किया है कि यह फिल्म किस दिन बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।

नई रिलीज डेट की अनाउंसमेंट करते हुए मेकर्स ने भूत बंगला का पोस्टर शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “बंगले से एक खबर आई है।” बात करें फिल्म की रिलीज डेट की तो यह फिल्म 15 मई 2026 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।

भूत बंगला की स्टार कास्ट
अक्षय कुमार के अलावा प्रियदर्शन निर्देशित फिल्म में तब्बू, परेश रावल, वामिका गब्बी. जीशु सेनगुप्ता और राजपाल यादव जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। एकता कपूर फिल्म का निर्माण कर रही हैं। फिल्म की कहानी काला जादू के इर्द-गिर्द घूमेगी।

क्यों टली भूत बंगला की रिलीज डेट?
मेकर्स ने अभी तक रिवील नहीं किया है कि भूत बंगला की रिलीज डेट क्यों टाली गई है, लेकिन फिल्मी गलियारों में ऐसी चर्चा है कि धुरंधर 2 के डर से ऐसा कदम उठाया गया है। दरअसल, धुरंधर की जोरदार सफलता के बीच लोगों में धुरंधर 2 (19 मार्च 2026 रिलीज डेट) को लेकर काफी उत्सुकता है। इसी उत्सुकता के चलते शायद भूत बंगला की रिलीज डेट बदल दी गई हो। हालांकि, दैनिक जागरण इसकी पुष्टि नहीं करता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com