New Delhi: बॉलीवुड किंग खान अमेरिका जाएं और कोई घटना न हो, अब ये नामुमकिन सा लगने लगा है। कभी नाम के चलते तो कभी सुरक्षा कारणों से उन्हें कई दफा एयरपोर्ट पर ही रोका जा चुका है, लेकिन अब तो हैरान करने वाला मामला सामने आया है।
अभी-अभी: भड़कीं मायावती दिया पार्टी से इस्तीफा, कहा मेरी कोई नहीं सुनता…
शाहरुख खान को लॉस एंजेलिस में स्मोकिंग जोन में सिगरेट पीने से रोक दिया गया है। लॉस एंजेलिस में हुए इस वाकये की जानकारी खुद शाहरुख खान ने दी है। शाहरुख ने ट्वीट कर कहा है कि उन्हें लॉस एंजेलिस में सिगरेट पीने से रोक दिया गया है।
शाहरुख ने इस जानकारी के साथ एक तस्वीर भी शेयर की है। तस्वीर में शाहरुख एक पोल के साथ खड़े नजर आ रहे हैं और इस पोल पर लगे बोर्ड पर लिखा गया है स्मोकिंग एरिया।
शाहरुख ने ट्वीट में बताया कि वह कुछ समय के लिए लॉस एंजेलिस में रुके हुए थे और जैसे ही वह स्मोकिंग एरिया में सिगरेट पीने लगे उन्हें रोक दिया गया।
अमेरिका में शाहरुख के साथ ऐसा ही कई बार हो चुका है जब उन्हें एयरपोर्ट पर तीन चार बार पूछताछ के लिए रोका गया था। अमेरिका अथॉरिटी का शाहरुख खान के साथ इस तरह पेश आना खुद शाहरुख और उनके फैन्स के लिए दुख की बात है। लेकिन शाहरुख के साथ ऐसा क्यों होता है? इसकी वजह है उनका नाम, उनके नाम में खान शब्द का होना।
दरअसल अमेरिका में ट्विन टावर पर आतंकी हमले के बाद से अमेरिका में मुस्लिम व्यक्तियों और नामों को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। शाहुख खुद सुरक्षा के लिए जांच को सही मानते हैं लेकिन हर बार एक ही शख्स को बार बार रोका जाना या उसके सिगरेट पीने पर भी आपत्ती जताना तो गलत है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal