पाकिस्तान में पंजाबी युवक: पंजाब नहीं आना चाहता शरणदीप

पंजाब के जालंधर के शाहकोट के गांव भोएपुर का युवक शरणदीप सिंह कुछ दिन पहले तरनतारन के बॉर्डर एरिया से पाकिस्तान में चला गया था। जहां पाकिस्तानी रेंजर्स ने शरणदीप को गिरफ्तार कर लिया। शरणदीप सिंह से पूछताछ में कुछ न मिलने के कारण पाकिस्तान रेंजर ने उसे कसूर पुलिस स्टेशन की पुलिस के हवाले कर दिया था। जहां शरणदीप के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। 

इस मामले में यूट्यूबर नासिर ढिल्लों शरणदीप की मदद के लिए आगे आए और उन्होंने लाहौर के एडवोकेट बाजवा से इस केस को लेकर बात की। इसके बाद एडवोकेट बाजवा ने शरणदीप का केस लड़ने का फैसला किया। रविवार को नासिर और एडवोकेट के द्वारा कसूर थाने में दर्ज फिर जनतक की गई। वहीं जेल में बंद शरणदीप से मुलाकात की और उसकी बेल को लेकर दस्तावेज तैयार किए गए, जिस पर शरणदीप के हस्ताक्षर लिए गए। 

यू-ट्यूबर नासिर ने शरणदीप की वापसी को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। नासिर ने बताया कि जब उन्होंने शरणदीप के साथ जेल में मुलाकात की और उसे बताया कि वह 15 दिनों तक जेल से जमानत पर बाहर आ जाएगा, लेकिन उसके पंजाब वापसी को लेकर कुछ समय लग सकता है। इस दौरान शरणदीप ने बताया कि वह पंजाब वापस नहीं जाना चाहता। शरणदीप का कहना है कि वहां पर उसके खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं और उसके कुछ लोगों के साथ रंजिश है। एक बार पहले जालंधर में उसपर हमला भी हुआ था और उसकी बाजू तोड़ दी थी। शरणदीप के अनुसार वापस आने पर उसकी जान को खतरा है। ऐसे में उसने नासिर से पाकिस्तान में रहने की अपील की है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com