सुपरस्टार अक्षय कुमार आने वाले समय में निर्देशक प्रियदर्शन की फिल्म हैवान में नजर आएंगे। इस बीच सोशल मीडिया पर एक्टर का इस मूवी से न्यू लुक तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अक्की का खतरनाक अंदाज दिख रहा है।
लगभग 16 साल के बाद अभिनेता अक्षय कुमार और सैफ अली खान की जोड़ी बड़े पर्दे पर वापसी करती नजर आएगी। इससे पहले ये दोनों कलाकार 2008 में आई टशन में एक साथ दिखे थे। निर्देशक प्रियदर्शन के डायरेक्शन में बनने वाली मूवी हैवान (Haiwaan) की शूटिंग को हाल ही में अक्षय और सैफ ने पूरा किया है।
इस बीच सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार का एक नया लुक तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे फैंस उनका हैवान का लुक बता रहे हैं। इस लुक में अक्की का अंदाज काफी खतरनाक नजर आ रहा है।
हैवान से लीक हुआ अक्की का लुक
आने वाले समय में अक्षय कुमार कई फिल्मों में नजर आएंगे। जिनमें दो मूवीज उनके पसंदीदा फिल्ममेकर प्रियदर्शन के साथ हैं, जिनके नाम भूत बंगला और हैवान हैं। हाल ही में हैवान की शूटिंग खत्म हुई है और अब सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार का फिल्म से लुक लीक हो गया है।
दरअसल सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर अक्की की एक लेटेस्ट तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह लंबे बाल और घनी दाढ़ी में दिखाई दे रहे हैं। फैंस ऐसा दावा कर रहा है कि अक्षय का ये लुक उनकी आने वाली फिल्म हैवान से है। हालांकि, अभी इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती है।
लेकिन अगर ऐसा सच में होता है तो यकीनन तौर पर प्रियदर्शन की हैवान में अक्षय का अंदाज का खतरनाक और धांसू नजर आएगा। फैंस अक्की के इस नए अवतार को काफी पसंद कर रहे हैं, जिसके चलते अभिनेता की ये लेटेस्ट फोटो खूब वायरल हो रही है।
गौर करें हैवान की तरफ तो इस फिल्म में अक्षय कुमार और सैफ अली खान के अलावा एक्ट्रेस सैयामी खेर और श्रिया पिलगांवकर भी अहम भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी। बताया जा रहा है कि मूवी का जॉनन हॉरर और क्राइम थ्रिलर हो सकता है। शूटिंग के बाद फिलहाल हैवान की पोस्ट प्रोडक्शन काम जारी है।
कब रिलीज होगी हैवान
हैवान की रिलीज डेट की को लेकर अभी मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले साल 2026 के मध्य में इस मूवी को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जा सकता है। इससे पहले प्रियदर्शन के साथ अक्षय कुमार की हॉरर कॉमेडी मूवी भूत बंगला थिएटर्स में रिलीज की जाएगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal