तिरुवनंतपुरम। केरल के वरकाला में मंगलवार को 19 वर्षीय नर्सिंग की छात्रा से हुए गैंगरेप मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि इस घटना के बाद पीड़िता को आईसीयू में भर्ती कराया गया था, डॉक्टरों की एक टीम उसकी सेहत पर नजर रख रही है।
बीएससी नर्सिंग की पीड़ित छात्रा ने पुलिस को दिए अपने बयान में गैंगरेप का आरोप अपने दोस्त शिजू और उसके दोस्त सुजित पर लगाया है। बयान के मुताबिक तीनों आरोपियों ने ऑटो रिक्शा में उसके साथ गैंगरेप किया।
पुलिस इंस्पेक्टर विनोद बी ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मेडिकल जांच में रेप की पुष्टि हो गई है।
गौरतलब है कि केरल में महिलाओँ के साथ रेप की घटनाएं बढ़ रही हैं। 28 अप्रैल को लॉ की छात्रा के साथ रेप किया गया और उसके बाद उसकी निर्मम हत्या कर दी गई थी। पीड़ित महिला की लाश उसके घर में पड़ी मिली। दरिंदो ने लड़की के साथ पहले रेप किया और उसके निजी अंग को चोट पहुंचाया और फिर छात्रा की आंतें तक बाहर निकाली। रेप की घटनाओं से राज्य के लोगों में जबरदस्त आक्रोश है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal