NEW DELHI: आईफा अवॉर्ड में उड़ता पंजाब का जलवा दिखा। शाहिद और आलिया को बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड इसी फिल्म के लिए दिया गया। बता दें कि इस बार ये अवॉर्ड फंक्शन न्यूयॉर्क में हो रहा है। आइए हम आपको बताते हैं आईफा अवॉर्ड में किन सितारों ने पाया अवॉर्ड….
सर्वश्रेष्ठ फिल्म- सोनम कपूर स्टारर फिल्म ‘नीरजा’ को मिला ये अवॉर्ड
बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस – फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ के लिए आलिया भट्ट और शाहिद कपूर को मिला ये अवॉर्ड
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर – फिल्म ‘एमए धोनी: The Untold Story’ के लिए अनुपम खेर को मिला ये अवॉर्ड
– एआर रहमान को संगीत में उनके 25 साल के योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
– एक्ट्रेस दिशा पाटनी को फिल्म एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी के लिए मिला बेस्ट फीमेल डेब्यू एक्टर का अवॉर्ड।
– बेस्ट मेल डेब्यू एक्टर का अवॉर्ड रहा दिलजीत दोसाझं के नाम।
– एक्ट्रेस तापसी पन्नू बनीं वुमेन ऑफ द ईयर।
– आलिया भट्ट को मिला Style Icon अवॉर्ड।
– अमिताभ भट्टाचार्य को ‘चन्ना मेरे या’ गाने के लिए मिला बेस्ट लिरिसिस्ट अवॉर्ड ।
– बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन अवॉर्ड प्रीतम को ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के लिए।
– बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल) अवॉर्ड ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के लिए अमित मिश्रा को।
– बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ के लिए कनिका कपूर को फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ के लिए तुलसी कुमार को मिला।
– एक्टर जिम सरभ को फिल्म ‘नीरजा’ के लिए बेस्ट एक्टर इन निगेटिव रोल का अवॉर्ड मिला है।
– एक्टर वरुण धवन को फिल्म ‘ढिशूम’ के लिए बेस्ट कॉमिक एक्टर का अवॉर्ड मिला है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal