350वां शहीदी दिवस: सीएम मान और केजरीवाल ने की सूबे की खुशहाली की अरदास

पंजाब: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और आम आदमी पार्टी (आप) के नेशनल कन्वीनर अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को राज्य की तरक्की और पंजाबियों की खुशहाली के लिए अरदास की। दोनों नेताओं ने गुरुद्वारा बाबा बुड्ढा दल चौनी में श्री गुरु तेग बहादुर जी और महान सिख शहीदों भाई मति दास जी, भाई सती दास जी और भाई दयाला जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में श्री अखंड पाठ साहिब के भोग के बाद की गई अरदास में हिस्सा लिया। वे गुरु का शुक्रिया अदा करने के लिए बड़ी संगत में शामिल हुए और सभी की भलाई के लिए प्रार्थना की।

मंगलवार को सीएम मान और अरविंद केजरीवाल परिवार सहित नतमस्तक होने पहुंचे। श्री आनंदपुर साहिब में सीएम के साथ उनकी माता, धर्मपत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर और अरविंद केजरीवाल के साथ उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल भी पहुंची। दोनों नेताओं ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी वर्षगांठ के मौके पर हुए कार्यक्रमों में सेवा करने का मौका मिलना उनके लिए बहुत सम्मान की बात है।

इस मौके पर, मुख्यमंत्री मान और केजरीवाल ने कहा कि सिख धर्म ने दुनिया में समाजवाद और सेक्युलरिज्म (धर्मनिरपेक्षता) का सच्चा मॉडल फैलाया है। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी हर इंसान के लिए दुनिया भर में भाईचारे, सेक्युलरिज्म और समाजवाद का एक रोशनी का खंभा हैं। आम तौर पर पंजाबियों और खासकर सिखों को महान सिख गुरुओं से कुर्बानी और बहादुरी की शानदार विरासत मिली है, जिन्होंने उन्हें जुल्म और नाइंसाफी के खिलाफ लड़ना सिखाया।

उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ियों के लिए हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को हमेशा के लिए संभालकर रखना राज्य सरकार का फर्ज है। दुनिया भर के लाखों-करोड़ों लोगों की यह दिली इच्छा है कि श्री गुरु तेग बहादुर जी का 350वां शहीदी दिवस गुरु जी के महान बलिदान की बेमिसाल और बेमिसाल शान के मुताबिक बड़े पैमाने पर मनाया जाए।

अरविंद केजरीवाल और भगवंत सिंह मान ने कहा कि दुनिया भर के लाखों-करोड़ों लोगों की उम्मीदों के मुताबिक, राज्य सरकार ने इन यादगार कार्यक्रमों को उनके जीवन का एक खास मौका बनाने की छोटी सी कोशिश की है। उन्होंने कहा कि सरकार और पंजाब के लोग इस शानदार और पवित्र ऐतिहासिक मौके का हिस्सा बनकर खुद को बहुत खुशकिस्मत मानते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com