इंटेलिजेंस ब्यूरो की ओर से मल्टीटास्किंग स्टाफ (MTS) के पदों पर आवेदन प्रक्रिया आज यानी 22 नवंबर से शुरू कर दी गई है। जो उम्मीदवार आईबी में सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, वे एमटीएस पदों के लिए आज से आवेदन कर सकते हैं। बता दें, आईबी ने एमटीएस के कुल 362 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.mha.gov.in पर जाकर 14 दिसंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
पात्रता मानदंड
आईबी में एमटीएस के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। साथ ही विशेष वर्ग के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी दी गई है।
एमटीएस के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा दसवीं उत्तीर्ण की हो। साथ ही उम्मीदवारों के पास इसके समकक्ष शैक्षणिक योग्यता भी होनी चाहिए।
ऐसे भरें ऑनलाइन फॉर्म
आईबी में मल्टीटास्किंग स्टाफ के पदों पर आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई हैं। ऐसे में यहां उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के कुछ आसान स्टेप्स बताए गए है, जिनकी मदद से उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.mha.gov.in पर जाकर विजिट करें।
इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर मोबाइल नबंर व ईमेल आईडी को दर्ज करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा कर लें।
अब व्यक्तिगत जानकारी को दर्ज करने के बाद अपने हस्ताक्षर और फोटो को अपलोड करें।
इसके बाद निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
आवेदन शुल्क जमा करने के बाद दर्ज की गई सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ लें।
अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना अनिवार्य है। बगैर आवेदन शुल्क के आवेदन-पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। । बता दें, सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क व प्रोसेसिंग फीस 650 रुपये निर्धारित की गई है। हालांकि एससी एवं एसटी, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को आवेदन फीस में छूट दी गई हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal