हरियाणा के 2 शहर देश में सबसे ज्यादा प्रदूषित

हरियाणा में वायु प्रदूषण की स्थिति एक बार फिर गंभीर होती जा रही है। राज्य के कई शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। रोहतक और धारूहेड़ा इस समय देश के सबसे प्रदूषित शहर बन गए हैं, जहां AQI 400 से अधिक दर्ज किया गया है, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है।

हिसार में भी वायु गुणवत्ता बेहद खराब हो चुकी है। यहां अधिकतम AQI 500 तक पहुंच गया, हालांकि यह आंकड़ा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा नहीं मापा गया, लेकिन एवरेज AQI 398 दर्ज किया गया है, जो दिल्ली के बराबर प्रदूषित है।

राज्य के पांच शहर बहादुरगढ़, सोनीपत, बल्लभगढ़, चरखी दादरी और जींद ऐसे हैं, जहां AQI 300 से ऊपर है। ये सभी रेड जोन में शामिल किए गए हैं। वहीं, अंबाला, फतेहाबाद, हिसार, करनाल, पलवल, सिरसा और यमुनानगर की AQI रिपोर्ट अब तक सार्वजनिक नहीं की गई है।

रात का पारा 15 डिग्री तक पहुंचा
प्रदूषण के साथ-साथ मौसम में भी बदलाव देखने को मिल रहा है। हरियाणा में रात का तापमान गिरकर 15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।

नारनौल: 15°C

हिसार: 16.5°C

रोहतक: 20°C (सामान्य से 5 डिग्री अधिक)

चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के कृषि मौसम विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ के अनुसार, 3 नवंबर तक मौसम खुश्क बना रहेगा। उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलने से तापमान में धीरे-धीरे गिरावट दर्ज की जाएगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com