मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग ने बैंकॉक से आए यात्रियों के तीन समूहों के पास से 12.4 करोड़ रुपये मूल्य की हाइड्रोपोनिक गांजा (वीड) जब्त की और छह लोगों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार से मंगलवार के बीच की गई। मुंबई कस्टम्स जोन-III के अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर बैंकॉक से आए यात्रियों की जांच की, जिनके ट्रॉली बैग से 12.418 किलोग्राम संदिग्ध गांजा बरामद हुआ।
सभी छह यात्रियों को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्स्टांसेस एक्ट (एनडीपीएस अधिनियम), 1985 के तहत गिरफ्तार किया गया। सीमा शुल्क विभाग ने एक अन्य मामले में शारजाह से आए तीन अन्य यात्रियों को भी पकड़ा। इनके बैग से 40 iPhone 17 Pro Max, 30 लैपटॉप, 12 शराब की बोतलें और सिगरेटें बरामद हुईं, जिनकी कुल कीमत 56.55 लाख रुपये है। ये सभी वस्तुएं ट्रॉली बैग में छिपाई गई थीं। तीनों यात्रियों को कस्टम्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है और आगे की जांच जारी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal