देशभर में आज छठ महापर्व का समापन श्रद्धा और आस्था के माहौल में हुआ। मंगलवार तड़के से ही घाटों पर श्रद्धालु परिवार सहित पहुंचने लगे। महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में सजे सूप और टोकरी में ठेकुआ, फल, नारियल, गन्ना, और अन्य प्रसाद सजाकर सूर्य देव को अर्घ्य दिया।
चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व के अंतिम दिन मंगलवार सुबह श्रद्धालु उगते सूर्य को ‘उषा अर्घ्य’ देने की तैयारी में घाटों पर एकत्र हुए। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर और चंडीगढ़ समेत देशभर के अलग-अलग जगहों के घाटों पर भोर से ही भीड़ उमड़नी शुरू हो गई थी। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी आस्था और श्रद्धा के साथ आईटीओ स्थित हाथी घाट पर छठ पूजा की रस्में निभाईं। उन्होंने सूर्य देव से प्रदेश की खुशहाली और जनता के कल्याण की कामना की।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में यमुना घाटों पर श्रद्धालु परिवार सहित पहुंचे। नोएडा में भी महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में टोकरी में प्रसाद सजाकर सूर्यदेव को अर्घ्य दे परिवार की खुशहाली की कामना करती नजर आईं। नोएडा सेक्टर-21 स्थित क्रिकेट स्टेडियम में छठ महापर्व के अंतिम दिन श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को ‘उषा अर्घ्य’ अर्पित किया। सुबह की पहली किरण के साथ महिलाओं ने पारंपरिक गीत गाते हुए सूर्य देव से परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal