दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने रविवार को क्राउन प्लाजा और वासुदेव घाट के पास घाट पर चल रही छठ पूजा की तैयारियों का जायजा लिया, जहां श्रद्धालु छठ पूजा के दूसरे दिन ‘खरना’ मना रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने कभी यह दावा नहीं किया कि यमुना साफ हैं या उसका पानी पीने योग्य है, लेकिन छठ पूजा तो की जा सकती है। उधर, मंत्री प्रवेश वर्मा के अलावा अन्य भाजपा नेताओं ने अपने क्षेत्र के छठ घाटों का दौरा किया।
वासुदेव घाट के दौरे के दौरान समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए मंत्री कपित मिश्रा ने कहा, हम यहां छठ पूजा की तैयारी की समीक्षा करने आए हैं। दिल्ली सरकार ने भव्य छठ उत्सव की तैयारी की है। पिछली सरकार ने यमुना घाट पर छठ पूजा पर प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन इस बार यमुना घाट पर छठ पूजा की जाएगी।
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल से पूर्वांचल के लोगों पर दर्ज किए गए मुकदमों के बारे में पूछना चाहता हूं, उन्होंने पूजा-अर्चना पर रोक लगा दी थी। उन्होंने ऐसा क्यों किया? इस बार पूजा इतनी अच्छी तरह से कैसे हो रही है?
मंत्री प्रवेश वर्मा ने भी घाटों का दौरा किया
उधर, दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा ने छठ घाटों का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया और नांगलोई जाट और निहाल विहार में लोगों से बातचीत की। मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा, “पूरे दिल्ली में अभूतपूर्व योजना छठ के लिए बनाई गई है। हर जिले में मॉडल घाट बनाए जा रहे हैं। ये इस क्षेत्र का सबसे बड़ा घाट है। हम हर साल इसकी भव्यता बढ़ाने का काम करेंगे और इस बार पीएम मोदी भी हमारे साथ दिल्ली में छठ मनाएंगे। हम अपनी तरफ से बहुत अच्छी तैयारी किए हुए हैं, पहले यमुना घाट पर छठ नहीं मनाया जाता था, इस बार वहां पर करीब 20 छठ घाट बनाए जा रहे हैं।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
