मुंबई में बारिश के बाद उमस और गर्मी से राहत

मुंबई के कई हिस्सों में बारिश होने के बाद मौसम सुहावना हो गया। शुक्रवार शाम लगभग 7:30 बजे के बाद गरज और चमक के साथ तेज हवाएं भी चली। हालांकि, बारिश में परेशानी के लिए कुख्यात मुंबई में कुछ इलाकों से यातायात धीमा होने की खबर भी सामने आई। मौसम विभाग के मुताबिक बोरीवली, दहिसर, कुरला, लालबाग, भायखला समेत कई क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा हुई।

पड़ोसी जिलों ठाणे, नवी मुंबई और रायगड में भी अच्छी बारिश दर्ज की गई। बारिश से एक तरफ शहर को उमस भरे मौसम से कुछ राहत मिली, लेकिन निचले इलाकों में जलजराव के कारण जनजीवन प्रभावित भी हुआ। नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, रात 8 से 9 बजे के बीच कई हिस्सों में 50 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक 64 मिमी वर्षा भायखला फायर स्टेशन के पास दर्ज की गई। राहत भरी खबर ये भी रही कि बारिश से लोकल ट्रेन, मेट्रो और बेस्ट बसों के सामान्य परिचालन पर असर नहीं पड़ा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com