इंदौर में सीमा सुरक्षा बल के प्रशिक्षण केन्द्र में दीक्षांत परेड का आयोजन किया गया। जिसमें 141 सीमा प्रहरियों ने राष्ट्ररक्षा की शपथ ली। समारोह के प्रारंभ में इन नवआरक्षकों ने अतिथियों को सलामी दी। इस परेड सीमा प्रहरियों ने राष्ट्रीय ध्वज को साक्षी मानकर देश के संविधान के प्रति एकता,अखंडता को बनाये रखने की शपथ ली।
शपथ परेड के बाद नव आरक्षकों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इस दौरान डम्बल शो का प्रदर्शन एवं भांगड़ा नृत्य किया गया।इस परेड के मुख्य अतिथि महानिरीक्षक आलोक कुमार सिंह थे।
इस नई बैच को 44 सप्ताह के कठिन प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न हथियारों, ड्रिल, शारीरिक प्रशिक्षण, फील्ड क्राफ्ट, मैप रिडिंग, युद्ध कौशल, निशानेबाजी, सीमा की निगरानी, आतंकवाद एवं उग्रवादियो से लड़ने की कला का प्रशिक्षण दिया गया। अब इन नव आरक्षकों को देश की विभिन्न सीमाओं व आन्तरिक सुरक्षा का दायित्व निभाने के लिए तैनात किया जाएगा।
बैच नंबर 205 में आंध्र प्रदेश 02,आसाम के 1, बिहार के 2, दिल्ली के 10, हिमांचल के 6, हरियाणा के 5. जम्मू और कश्मीर के 5, कर्नाटक का 1, केरल का 1, महाराष्ट्र के 7, मध्य प्रदेश के 8, राजस्थान के 26, तमिलनाडु का 1, तेलंगाना का 1, उत्तर प्रदेश के 52, पश्चिम बंगाल के 5, गुजरात के 3 व पंजाब राज्य के 5 नवआरक्षक पास आउट हो रहे है। प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले निम्नलिखित नव आरक्षको को मैडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उन्हे बधाई दी गई।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal