ब्रिटेन में सिनेगाग पर हमले की योजना बनाने में तीन को जेल, 8 से 11 साल की सजा 

ब्रिटेन में तीन दक्षिणपंथी चरमपंथियों को मस्जिदों और सिनेगागों पर हमले की साजिश रचने के आरोप में जेल की सजा सुनाई गई है। ब्रोगन स्टीवर्ट, मार्को पिट्जेटु और क्रिस्टोफर रिंगरोज को फरवरी 2024 में गिरफ्तार किया गया था। अदालत ने स्टीवर्ट को 11 साल, रिंगरोज को 10 साल और पिट्जेटु को 8 साल की सजा सुनाई।

ब्रिटेन में तीन दक्षिणपंथी चरमपंथियों को शुक्रवार को आठ से लेकर 11 साल तक की जेल की सजा सुनाई गई है। उन्हें मस्जिदों और सिनेगाग (यहूदी प्रार्थना स्थल) पर हमले की योजना बनाने का दोषी ठहराया गया था।

अभियोजकों ने सुनवाई के दौरान कहा कि ब्रोगन स्टीवर्ट, मार्को पिट्जेटु और क्रिस्टोफर रिंगरोज फरवरी 2024 में गिरफ्तार होने से पहले आतंकी हमले की तैयारी कर रहे थे। तीनों पर ऐसी जानकारी एकत्र करने के आरोप भी थे, जो आतंकी हमले की तैयारी कर रहे किसी व्यक्ति के लिए उपयोगी हो सकती थी।

रिंगरोज ने खुद को बताया निर्दोष

रिंगरोज पर अन्य आरोप भी लगाए गए। उन्होंने निर्दोष होने की दलील दी, लेकिन शेफील्ड क्राउन कोर्ट के जूरी सदस्यों ने मई में उन्हें सभी आरोपों में दोषी ठहराया। इसमें प्रमुख भूमिका निभाने वाले स्टीवर्ट को न्यायाधीश जोहाना कट्स ने 11 साल जेल की सजा सुनाई। रिंगरोज को 10 साल और पिट्जेटु को आठ साल की जेल हुई।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com