इटरनल के शेयरों में कितनी आने वाली है तेजी, एक नहीं 4 ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट

फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो और क्विक कॉमर्स कंपनी ब्लिंकिट की परेंट कंपनी इटरनल के शेयरों (Eternal Share Price) में शुक्रवार, 17 अक्टूबर को 4% की गिरावट देखने को मिल रही है। कंपनी ने कल ही 16 अक्टूबर को अपने तिमाही रिजल्ट की घोषणा की है। क्विक कॉमर्स व्यवसाय से रेवेन्यू में गजब बढ़ोतरी के बाद शेयर में शुरुआत में तेजी आई। फिलहाल यह 1.58 फीसदी की गिरावट के साथ 342.35 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।

हालांकि, जब प्रबंधन ने संकेत दिया कि फ़ूड डिलीवरी सेगमेंट में बढ़ोतरी निकट भविष्य में “धीमी” रहने की उम्मीद है, तो यह बढ़त जल्दी ही कम हो गई।

सीएलएसए ने इटरनल पर कितना टारगेट

हांगकांग स्थित ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए (Eternal Share Price Target) ने इटरनल पर ₹450 के टारगेट प्राइस के साथ अपनी ‘हाई कन्विक्शन आउटपरफॉर्म’ रेटिंग बनाए रखी। ब्रोकरेज फर्म ने बताया कि कंपनी ने ब्लिंकिट के लिए वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में उम्मीद से कहीं ज्यादा बेहतर शुद्ध ऑर्डर मूल्य (NOV) की सूचना दी, साथ ही स्टोर्स, उपयोगकर्ताओं, ऑर्डर्स और औसत ऑर्डर मूल्य (AOV) में तेजी के बावजूद योगदान में भी वृद्धि दर्ज की।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com