गोवा में यहां के विधायक बाबुश मान्सरेते के खिलाफ कथित तौर पर किशोरी से बलात्कार करने का मामला दर्ज किया गया। हालांकि आरोपी विधायक ने इसे अपने खिलाफ एक साजिश बताया है।
पुलिस ने बताया कि गोवा के पूर्व शिक्षामंत्री और वर्तमान में विधायक अटेनैशिया उर्फ बाबुश पर उसके ही विधानसभा क्षेत्र की एक किशोरी से रेप करने का मामला दर्ज किया गया।
पीड़िता की ओर से पणजी के थाने में दी गई शिकायत के अनुसार, किशोरी ने विधायक पर कई मौकों पर बलात्कार करने का आरोप लगाया है। शिकायत में कहा गया है कि जब से वह विधायक की दुकान पर नौकरी करने गई तब से कुछ दिन बाद ही उसका यौन शोषण शुरू हो गया था।
विधायक ने लगाया किशोरी पर चोरी का आरोप
पुलिस का कहना है मामला दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन की जा रही है। वहीं विधायक ने किशोरी पर कैश्ा काउंटर से पैसे चुराने का इल्जाम लगाया है।
विधायक ने कहा कि लड़की के माता पिता उसके पास किशोरी की नौकरी लगवाने की गुहार लेकर आए थे तो उसने अपने हॉलमार्क स्टोर में नौकरी पर रख लिया लिया था। लेकिन किशोरी ने कैश काउंटर से पैसे चुराए तो उसे नौकरी से निकाल दिया गया था। किशोरी इसी वजह से रेप का अरोप लगा रही है।
विधायक ने कहा कि नौकरी से निकाले जाने की वजह से ही किशोरी इस तरह के झूठे आरोप लगा रही है। और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने का कोई सवाल नहीं है।
गौरतलब है कि आरोपी विधायक बाबुश सेंट क्रूज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव जीता था। लेकिन भारतीय जनता पार्टी से करीबी बढ़ाने के आरोपों में कांग्रेस ने उसे पार्टी से निकाल दिया था।
बतातें है कि आरोपी विधायक का बेटा रोहित भी पांच साल पहले एक जर्मन किशोरी का बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।