पंजाबी गायक राजवीर जवंदा का अंतिम संस्कार आज उनके पैतृक गांव पाैना में किया जाएगा। 27 सितंबर को हुए सड़क हादसे में जवंदा गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बुधवार को मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में उनका निधन हो गया था।
राजवीर का अंतिम संस्कार दोपहर करीब 12 बजे किया जाएगा। सीएम भगवंत मान अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पहुंच गए हैं। अंतिम सस्कार स्थल के पास विशाल खेल ग्राउंड और वाहन पार्किंग तैयार कर ली गई है। परिवार के अनुसार राजवीर की बहन के विदेश से आने के बाद ही अंतिम संस्कार किया जाएगा।
गांव में शोक की लहर
गांव के गुरुद्वारे में राजवीर के लिए रोज अरदास की जा रही थी। लेकिन उनकी मौत की खबर से गांव में मातम छा गया। सरपंच गुरप्रीत सिंह राजू ने कहा कि राजवीर के लिए न तो कोई दवा काम आई, न ही दुआ।
पुलिस अधिकारी थे पिता
1990 में जन्मे राजवीर जवंदा के पिता करम सिंह पंजाब पुलिस के अधिकारी थे और मां परमजीत कौर घर संभालती थी। उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा सन्मति विमल जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल जगरांव से प्राप्त की, फिर उच्च शिक्षा के लिए डीएवी कॉलेज जगरांव से ग्रेजुएशन की। इसके बाद उन्होंने पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला से थिएटर एंड टीवी में पोस्ट ग्रेजुएशन की। कॉलेज जीवन में ही उनका कला प्रेम जगजाहिर हो गया था। उन्होंने कॉलेज यूथ फेस्टिवल में 11 ट्रॉफियां और इंटर यूनिवर्सिटी सिंगिंग प्रतियोगिता में दो बार गोल्ड मेडल जीता था।