मंगलवार के लिए जिन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है उनमें पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, कपूरथला, जालंधर, नवांशहर, लुधियाना, रूपनगर, एसएएस नगर, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला व संगरूर जिले शामिल हैं। इन जिलों में 30-40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी।
सूबे के अधिकतर जिलों में सोमवार को हुई बारिश की वजह से मंडियों में रखा ज्यादातर धान भीग गया। मंगलवार के लिए भी मौसम विभाग ने 12 जिलों के लिए भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है, जिससे किसानों को नुकसान का डर सता रहा है। वहीं इस बारिश और पहाड़ों पर हुई बर्फबारी की वजह से सोमवार को अधिकतम तापमान में 9 डिग्री की भारी गिरावट दर्ज की गई जिससे मौसम में ठंडक भी महसूस होने लगी है।
सूबे में सोमवार को सबसे अधिक 28.1 डिग्री अधिकतम फरीदकोट का दर्ज किया गया। अमृतसर का पारा 22.7 डिग्री, लुधियाना का 25.6 डिग्री, पटियाला का 25.2 डिग्री, पठानकोट का 20.5 डिग्री दर्ज किया गया। हालांकि न्यूनतम तापमान में 1.3 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई है। फिलहाल यह सामान्य के पास बना है। सबसे कम 17.5 डिग्री का न्यूनतम पारा गुरदासपुर का दर्ज किया गया।
मोहाली में सबसे ज्यादा बारिश
सोमवार को मोहाली में सबसे ज्यादा 32.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा पठानकोट में 14.0 एमएम, पटियाला में 5.8 एमएम, बठिंडा में 6.0 एमएम, रूपनगर में 3.5 एमएम, अमृतसर में 3.0 एमएम और लुधियाना में 2.8 एमएम की बारिश दर्ज की गई। मंगलवार के लिए जिन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है उनमें पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, कपूरथला, जालंधर, नवांशहर, लुधियाना, रूपनगर, एसएएस नगर, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला व संगरूर जिले शामिल हैं। इन जिलों में 30-40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। साथ ही आकाश में बिजली गरजने के साथ बारिश पड़ने की भी संभावना है।