बिग बॉस 19 अपने सातवें हफ्ते में आ चुका है। ऐसे में कंटेस्टेंट के बीच घमासान देखने को मिल रहा है। अमाल मलिक और शहबाज जहां मिलकर अभिषेक और अश्नूर कौर पर जहां निशाना साध रहे हैं, तो वहीं बजाज भी उन्हें ‘पालतू’ बुलाने से पीछे नहीं हट रहे हैं।
कभी घर में शहनाज के भाई शहबाज को, तो कभी फरहाना और अभिषेक को कंटेस्टेंट ने इस सीजन का सबसे अनहाइजनिक कंटेस्टेंट बताया है। हालांकि, इस बीच ही अब अमाल मलिक का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह किचन में खड़े होकर ऐसी हरकत कर रहे हैं, जिसे देखकर लोगों का माथा ठनक गया है।
अमाल ने किचन के सिंक में बर्तनों के ऊपर की ये हरकत
सिंगर अमाल मलिक का हाल ही में एक्स अकाउंट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसकी वजह से उन्हें भारी ट्रोलिंग झेलनी पड़ रही है। इस वीडियो में अमाल मलिक पीने वाले पानी के पाइप से डायरेक्टर पानी पी रहे हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने पीने से पहले उसी पानी से कुल्ली करके किचन के सिंक में थूक दिया, जहां नीचे सिंक में कुछ बर्तन पड़े हुए थे।
उनके इस वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने उन्हें बुरी तरह से ट्रोल करते हुए बिग बॉस 19 का सबसे अनहाइजनिक और गंदा कंटेस्टेंट बताया। अमाल तो ट्रोल्स के निशाने पर आए ही, लेकिन इसी के साथ सलमान खान को भी लोग भला बुरा सुनाने से पीछे नहीं हटे।
सोशल मीडिया यूजर्स ने सिंगर को बताया ‘बेहूदा’
अमाल मलिक की इस गंदी हरकत को देखने के बाद एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा, “अमाल की तरह पानी पियो, सीधा होस से और उसके बाद सफाई भी मत करो..हर जगह कीटाणु फैला दो। क्या ये पानी अपनी बोतल या ग्लास में नहीं लेकर पी सकता था? गंदा, उसने सिंक में थूक भी दिया”।
दूसरे यूजर ने लिखा, “अगले वीकेंड के वार में फिर से सलमान खान इसकी तारीफ करेंगे और कहेंगे कि हर घरवाले को अमाल मलिक से ये सीखना चाहिए कि पानी ऐसे पीना चाहिए और उस पर गर्व करेंगे। उसका भाई ये पोस्ट करेगा और इस पर रेड हार्ट इमोजी लगाएगा”। एक अन्य यूजर ने लिखा, “अरे यार ये कितना बेहूदा है, गंदा आदमी”। एक ने लिखा, “अब सलमान खान इस पर कहेंगे कि वह बीमार था, इसलिए पी लिया। कितना अनहाइजनिक है ये ओह गॉड, बाकी के कंटेस्टेंट्स को पता भी नहीं है”।