एयरलाइन पायलट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने गुरुवार को जानकारी दी कि उसे एअरक्राफ्ट एक्सीडेंट इंवेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) के महानिदेशक द्वारा राष्ट्रीय राजधानी में होने वाली एक अहम बैठक के लिए औपचारिक आमंत्रण मिला है। यह बैठक शुक्रवार को आयोजित की जाएगी और इसमें जून 2025 में अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया फ्लाइट एआई 171 क्रैश की जांच में भागीदारी पर चर्चा की जाएगी।
एएलपीए इंडिया ने कहा कि इस आमंत्रण से यह साफ होता है कि संस्था की पेशेवर विशेषज्ञता, संचालन अनुभव और भारत में हवाई सुरक्षा को बढ़ाने की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता की मान्यता है। संगठन ने उम्मीद जताई कि बैठक में उनकी भागीदारी से जांच प्रक्रिया और मजबूत होगी और पायलटों के दृष्टिकोण को शामिल करके सुरक्षित हवाई उड़ानों में योगदान मिलेगा।