मध्य प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, 31 विषयों में होगा एग्जाम

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एमपीसीईटी 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसका सिलेबस यूजीसी नेट और सीएसआईआर नेट के अनुरूप रहेगा। विस्तृत विवरण नीचे पढ़ें।

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य पात्रता परीक्षा (SET) 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आयोग ने जानकारी दी है कि यह परीक्षा जनवरी 2026 में आयोजित की जाएगी, लेकिन अभी तारीख फाइनल नहीं हुई है। परीक्षा 31 विषयों में होगी और सिलेबस यूजीसी नेट और यूजीसी सीएसआईआर नेट के अनुरूप रहेगा।

आयोग ने यह भी कहा कि विस्तृत विज्ञापन और आवेदन प्रक्रिया की जानकारी जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी।

MP राज्य पात्रता परीक्षा राज्य के कॉलेज और विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए योग्य शिक्षक चुनने के लिए आयोजित की जाती है। इस परीक्षा के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाता है कि जिन उम्मीदवारों को पढ़ाने का मौका मिले, वे विषय का अच्छा ज्ञान रखते हों और पढ़ाने की क्षमता रखते हों।

इसके अलावा, यह परीक्षा शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने और चयन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने में भी मदद करती है। SET पास करने वाले उम्मीदवार उच्च शिक्षा और शोध (Research) के लिए भी योग्य माने जाते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com