भोपाल में दशहरा का भव्य आयोजन

भोपाल में इस वर्ष दशहरे का पर्व पूरी श्रद्धा, सुरक्षा और सांस्कृतिक उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। 2 से 4 अक्टूबर तक दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन और 3 अक्टूबर को मुख्य चल समारोह के चलते शहर भर में ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा। प्रशासन ने सभी आवश्यक इंतजाम कर लिए हैं, जिससे त्योहार के दौरान श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो। वहीं, शहर के 28 से अधिक स्थानों पर रावण दहन, रामलीला, झांकियों और भव्य आतिशबाजी के आयोजन होंगे।

प्रमुख आयोजन स्थलों की झलक

कोलार, बंजारी मैदान 105 फीट रावण, जयपुर-शिवाकाशी की आतिशबाजी। सांस्कृतिक कार्यक्रम और भजन संध्या। 23वां आयोजन, समय: शाम 6.30 बजे से

मार्केट 53 फीट रावण, 52 फीट मेघनाद और कुंभकर्ण। आकर्षक आतिशबाजी । 47वां आयोजन, समय: रात 7.30 बजे

राजेंद्र नगर कॉलोनी 60 फीट रावण, चल समारोह, भजन संध्या। समय: रात 8 बजे

छोला दशहरा मैदान 51 फीट रावण, राम-रावण की झांकियां। 79वां आयोजन, दोपहर 1 बजे से चल समारोह

टीटी नगर 51 फीट रावण, हनुमान लीला, साहित्यकार सम्मान। 66वां आयोजन, समय: शाम 6.30 बजे

सलैया आकृति इको सिटी 90 फीट रावण, कपिल शर्मा शो के कलाकारों की प्रस्तुति (सुगंधा मिश्रा, संकेत भोंसले)

अन्य आयोजन स्थल शाहपुरा, मिनाल ग्राउंड, कलिया सोत, भेल दशहरा मैदान, पंचवटी एयरपोर्ट रोड, एकतापुरी, दुर्गाधाम अशोका गार्डन आदि में भी 51 फीट से अधिक ऊंचे रावण के पुतले दहन होंगे। सभी आयोजनों में भव्य झांकियां, भजन संध्या, आतिशबाजी और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी।

    Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com