पंजाब: 3 अक्टूबर को सीएम मान इस जिले को देंगे सौगात

तरनतारन विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनावों की घोषणा से पहले पंजाब सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं और मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान 3 अक्टूबर को विधानसभा क्षेत्र के कस्बा झबाल में एक बड़ी विकास रैली कर पंजाब मंडी बोर्ड और लोक निर्माण विभाग से जुड़े करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे।

इस संबंध में आज डिप्टी कमिश्नर राहुल और एस.एस.पी. तरनतारन ने पूर्व विधायक हरमीत सिंह संधू के साथ कस्बा झबाल में होने वाले कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। कुल मिलाकर, सरकार ने तरनतारन विधानसभा क्षेत्र से जुड़े विभिन्न कार्यों के लिए लगभग 100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी है जिनकी औपचारिक घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा की जाएगी। इस दौरान तहसीलदार गुरप्रीत सिंह, नायब तहसीलदार जसविंदर सिंह और अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com