शहद से बनाएं मां कात्यायनी का प्रिय भोग, नवरात्रि की षष्ठी तिथि पर करें अर्पित

इस वर्ष नवरात्रि की षष्ठी तिथि 28 सितंबर 2025 को मनाई जा रही है। यह दिन मां कात्यायनी को समर्पित है। माता कात्यायनी की पूजा के दौरान उनके प्रिय भोग को अर्पित कर मां को प्रसन्न कर सकते हैं। नवरात्रि की षष्ठी तिथि को मां कात्यायानी को मीठा पान और शहद का भोग अर्पित किया जाना शुभ माना जाता है। इसके अलावा उनका प्रिय रंग पीला है। ऐसे में घर पर भी मां कात्यायनी के लिए भोग में ऐसा पकवान बनाएं, जिसका रंग पीला हो और शहद से तैयार किया गया हो।

आपका ये प्रयास मां कात्यायनी को जरूर पसंद आएगा। आप केसर खीर बना सकते हैं, जिसमें शहद का उपयोग करके मां का मनपसंद व्यंजन भोग में अर्पित कर सकते हैं। इसके अलावा बादाम हलवा घर पर तैयार किया जा सकता है, जिसमें चीनी की जगह शहद का इस्तेमाल करें। यहां आपको मां कात्यायनी के भोग की सरल विधि बताई जा रही है।

खीर बनाने की सामग्री

एक लीटर दूध
1/4 कप चावल
आधा कप शहद
1/4 चम्मच इलायची पाउडर
दो से तीन बड़े चम्मच बादाम, पिस्ता, काजू
एक चम्मच घी (मेवा भूनने के लिए)

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com