पंजाब सरकार की तरफ से 23 सितंबर से मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना का काम शुरू किया जाएगा। तरनतारन और बरनाला में पंजीकरण का काम शुरू किया जाएगा जिसके तहत लोगों के कार्ड बनाए जाएंगे। इसके लिए विशेष कैंप लगाए जाएंगे। प्रत्येक जिले में 128 कैंप लगाए जाएंगे। योजना के तहत 10 लाख का बीमा कवरेज दिया जाएगा। बजट में इसका एलान किया गया था। सीएम मान ने जानकारी दी।
दो जिलों में इन योजना को लागू करने के बाद लोगों के सुझाव लिए जाएंगे। जो कैंप के दौरान कमी पेशी होगी, उसे दूर किया जाएगा। पंजीकरण पूरा होने के बाद ही लोगों को 10 लाख बीमा कवरेज का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
मान ने कहा कि दो तीन दिन यह कैंप जारी रहेंगे, ताकि लोगों को कार्ड बनाने के लिए अपने घर से दूर न जाना पड़े। इसके लिए लोगों को जागरूक भी किया जाएगा, ताकि हर कोई इस सुविधा का लाभ उठा सके।
लोगों को कार्ड बनाने के लिए आधार कार्ड, वोटर कार्ड या पासपोर्ट की एक कॉपी साथ में लानी होगी। मान ने कहा कि हमने पंजीकरण की प्रक्रिया को सरल रखा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal