रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज शुरू हो रही अपनी दो दिवसीय मोरक्को यात्रा के दौरान अफ्रीकी देश में ‘टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स’ की एक विनिर्माण इकाई का उद्घाटन करेंगे। बेरेचिड में यह ‘व्हील्ड आर्मर्ड प्लेटफॉर्म’ अफ्रीका में पहला भारतीय रक्षा विनिर्माण संयंत्र होगा। रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि दोनों पक्षों द्वारा रक्षा क्षेत्र में सहयोग पर एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए जाने की भी उम्मीद है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज से (21 सितंबर) शुरू हो रही अपनी दो दिवसीय मोरक्को यात्रा के दौरान अफ्रीकी देश में ‘टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स’ की एक विनिर्माण इकाई का उद्घाटन करेंगे। बेरेचिड में यह ‘व्हील्ड आर्मर्ड प्लेटफॉर्म’ अफ्रीका में पहला भारतीय रक्षा विनिर्माण संयंत्र होगा।
दोनों पक्षों द्वारा रक्षा क्षेत्र में सहयोग पर होंगे समझौते
रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि दोनों पक्षों द्वारा रक्षा क्षेत्र में सहयोग पर एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए जाने की भी उम्मीद है। भारतीय नौसेना के जहाज हाल के वर्षों में कैसाब्लांका बंदरगाह पर नियमित रूप से रुकते रहे हैं, और यह समझौता ऐसे संबंधों को और मजबूत करेगा।
मोरक्को के रक्षा मंत्री के साथ बैठक करेंगे राजनाथ सिंह
इस यात्रा के दौरान राजनाथ अपने मोरक्को के समकक्ष अब्देलतीफ लौदियी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। वह औद्योगिक सहयोग के अवसरों का पता लगाने के लिए मोरक्को के उद्योग और व्यापार मंत्री रियाद मेजूर से भी मुलाकात करेंगे।
मोरक्को यात्रा पर पहली बार जा रहा कोई भारतीय रक्षा मंत्री
राजनाथ सिंह की मोरक्को यात्रा किसी भारतीय रक्षा मंत्री की इस देश की पहली यात्रा होगी। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यह इकाई अफ्रीका में पहला भारतीय रक्षा विनिर्माण संयंत्र है, जो आत्मनिर्भर भारत पहल के तहत भारत के रक्षा उद्योग की बढ़ती वैश्विक उपस्थिति को दर्शाता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal