अरे वाह! OTT पर 2025 की टॉप रेटेड मूवी की दस्तक

हॉरर में अगर थोड़ी कॉमेडी हो तो वह दर्शकों को और अपनी ओर खींच लेती है। स्त्री 2 से लेकर मुंज्या तक… इन फिल्मों की सफलता का राज इनकी हॉरर के साथ कॉमेडी भी थी। अगर आप कुछ ऐसी ही फिल्म देखना चाहते हैं जिसमें आप डरे भी और मुस्कुराए भी तो 2025 की टॉप रेटेड मूवी को अपनी वॉच लिस्ट में शामिल कर लेना चाहिए।

यह हॉरर कॉमेडी मूवी पिछले महीने ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसे इतना पसंद किया गया था कि यह इस साल की हिट फिल्मों में शुमार हो गई थी। अब करीब डेढ़ महीने बाद यह फिल्म सिनेमाघरों से उतरकर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है।

क्या है सुमति वलावू की कहानी और कास्ट?
यह फिल्म है मलयालम हॉरर कॉमेडी ड्रामा सुमति वलावू जिसका निर्देशन विष्णु शशि शंकर ने किया है और कहानी अभिलाष पिल्लई ने लिखी है। मूवी में अहम भूमिका में अर्जुन अशोकन, गोकुल सुरेश, सायजू कुरूप, बालू वर्गीस, मालाविका मनोज और श्शिवदा जैसे कलाकार हैं। फिल्म की कहानी है एक सड़क की। 1990 में सेट कहानी में दिखाया गया है कि केरल-तमिलनाडु बॉर्डर के पास कल्लेली गांव में एक सड़क भूतिया है जहां सुमति नाम की आत्मा भटकती है। जो लोग वहां से गुजरते हैं, उन्हें अजीब अनुभव होते हैं। यह कहानी केरल के तिरुवनंतपुरम के माइलामूडु में उसी नाम की जगह से जुड़े लोककथाओं और सच्ची घटनाओं से प्रेरित हैं।

बॉक्स ऑफिस पर रही थी सक्सेसफुल
ढाई घंटे की फिल्म सुमति वलावू इसी साल 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। कथित तौर पर 14 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। सैकनिल्क के मुताबिक, इसने दुनियाभर में करीब 25 करोड़ रुपये के आसपास कारोबार किया था। बजट के लिहाज से फिल्म ने अच्छा-खासा प्रॉफिट कमाया है।

कब और कहां स्ट्रीम होगी हॉरर-कॉमेडी सुमति वलावू?
सिनेमाघरों के बाद अब यह हॉरर कॉमेडी फिल्म ओटीटी पर उतरने वाली है। 7.7 IMDb रेटिंग पाने वाली यह फिल्म 26 सितंबर 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 (Zee5) पर स्ट्रीम होगी। यह फिल्म मलयालम के साथ-साथ तमिल, कन्नड़, तेलुगु और हिंदी भाषाओं में भी उपलब्ध होगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com