सोमवार को अचानक बदल गया बागी 4 का गणित

हीरोपंती से एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले टाइगर श्रॉफ के लिए अगर कोई फिल्म मील का पत्थर साबित हुई है, तो वह बागी की फ्रेंचाइजी है। इस फिल्म के अब तक चार पार्ट्स आ चुके हैं, जिसमें रॉनी बनकर टाइगर ने धमाकेदार एक्शन किया है।

इसका चौथा पार्ट इस महीने ही 5 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज हुआ है, जिसमें इस बार उनके साथ खलनायक संजय दत्त, सोनम बाजवा और 2021 की मिस यूनिवर्स हरनाज संधू नजर आईं। 12 करोड़ से बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत करने वाली इस फिल्म के खाते में 11वें दिन कितने करोड़ आए और अपना बजट निकालने से बागी 4 कितनी दूर है, चलिए जानते हैं।

सोमवार को बागी 4 ने कमाए इतने करोड़
टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त स्टारर बागी 4 की कहानी समीक्षकों को कुछ खास पसंद नहीं आई थी। कई लोग तो मूवी को एनिमल (Animal Movie) और गजिनी का मिश्रण बता रहे थे। वीक कहानी के बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ को मजबूत बनाकर रखा। संडे को 2.15 करोड़ तक का बिजनेस करने वाली इस फिल्म का मंडे बॉक्स ऑफिस रिजल्ट आपको पूरी तरह से हैरान करने वाला है।

सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म ने मंडे को सिंगल डे में 11वें दिन सिर्फ 74 लाख तक की ही कमाई की है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन 50.39 करोड़ तक नेट हुआ है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com