भारतीय टी-20 क्रिकेट के कप्तान सूर्यकुमार यादव का आज जन्मदिन है। फैंस के बीच सूर्या, स्काई और मिस्टर 360 के नाम से जाने और पहचाने जाने वाले यह क्रिकेटर आज 35 साल के हो गए हैं। उत्तर-प्रदेश के एक मध्यम वर्गीय परिवार में पैदा हुए सूर्या का सफर काफी संघर्षों से भरपूर रहा।
बचपन से ही उन्हें क्रिकेट खेलने और बैडमिंटन की दिलचस्पी थी, लेकिन एक दिन पिता ने दोनों में से एक को चुनने को कहा तो सूर्या ने क्रिकेट को चुना और इसके बाद उनका शुरू हुआ क्रिकेटिंग का सफर।
बता दें कि आज यानी 14 सितंबर को सूर्यकुमार यादव अपने बर्थडे के दिन भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। एशिया कप में आज भारत-पाकिस्तान का हाई-वोल्टेज मैच दुबई में खेला जाना है, जिसमें सूर्या का मिशन होगा पाकिस्तान को हराए और खुद को बर्थडे गिफ्ट दें। ऐसे में उनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनकी टी20I की टॉप की पारियां।
117 रन (भारत Vs इंग्लैंड)
सूर्यकुमार यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ नॉर्टिघम में साल 2022 में टी20 इंटरनेशनल में अपना पहला शतक ठोका था। इस शतकीय पारी के दम पर उन्होंने भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 3-0 से सीरीज जीतने में भी मदद की थी।
112* रन (भारत Vs श्रीलंका)
सूर्यकुमार यादव ने साल 2023 की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ राजकोट में 51 गेंदों पर 112 रन की नाबाद पारी खेली थी। ये भारत की दूसरी सबसे तेज टी20 इंटरनेशनल में जड़ने वाली सेंचुरी रही और इस मैच को मेजबान ने 2-1 से जीत लिया था।
111 * रन (भारत Vs न्यूजीलैंड)
मिस्टर 360 ने फिर भारत के लिए अपना दूसरा टी20I शतक उसी साल नवंबर के महीने में न्यूजीलैंड के खिलाफ जड़ा था। उन्होंने 51 गेंद पर नाबाद 111 रन की पारी खेली थी, जिसमें 11 चौके और 7 छक्के शामिल थे।
100 रन (भारत Vs साउथ अफ्रीका)
साल 2023 दिसंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20I मैच में सूर्यकुमार यादव ने 56 गेंदों पर 100 रन की पारी खेली थी। उनकी पारी में 7 चौके और 8 छक्के शामिल रहे थे।
83 रन (भारत Vs वेस्टइंडीज)
8 अगस्त 2023 को भारत बनाम वेस्टइंडीज के आखिरी टी20I मैच में सूर्यकुमार यादव ने 44 गेंदों पर 83 रन की पारी खेली थी, जिसमें 10 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। उस मैच को 13 गेंद बाकी रहते हुए भारतने 7 विकेट से जीत लिया था। मैच के बाद प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी सूर्या को मिला था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal