पंजाब में धान के सीजन को लेकर नई हिदायतें जारी

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य की मंडियों से धान का एक-एक दाना खरीदने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह जानकारी पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन हरचंद सिंह ने 16 सितंबर से शुरू हो रहे खरीफ खरीद सीजन के लिए सुचारू और कुशल खरीद व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान दी। हरचंद सिंह ने खरीद व्यवस्थाओं के लिए बोर्ड की तैयारियों की समीक्षा हेतु पंजाब मंडी बोर्ड के सचिव रामवीर के साथ जिला मंडी अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की।

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुडियां के निर्देश पर पंजाब मंडी बोर्ड के अध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य की सभी 1,822 मंडियों और खरीद केंद्रों में धान की फसल के रखरखाव की उचित व्यवस्था की जाए ताकि किसानों, आढ़तियों, मजदूरों और व्यापारियों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने अधिकारियों से मंडियों की सफाई, निर्बाध बिजली आपूर्ति, पेयजल सुविधा, शौचालय और बैठने के लिए छाया की व्यवस्था सहित व्यापक व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।

उन्होंने अधिकारियों को खरीद प्रक्रिया के दौरान मंडियों में काम करने वाले मजदूरों के लिए पर्याप्त छायादार क्षेत्र और बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए, ताकि उनकी सुविधा और तंदरुस्ती सुनिश्चित हो सके। उन्होंने जिला मंडी अधिकारियों और मुख्यालय के अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से मंडियों का दौरा करने, जमीनी स्तर का आकलन करने और खरीद सत्र के दौरान निरंतर निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए ताकि किसी भी समस्या का तुरंत समाधान किया जा सके। अध्यक्ष ने किसानों के लिए अनुकूल वातावरण सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया ताकि किसान बिना किसी परेशानी के अपनी उपज बेच सकें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com