बॉम्बे हाईकोर्ट में बम की धमकी से संबंधित फर्जी मेल मामले में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मुंबई पुलिस ने बताया कि आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में धारा 353(1), 353(2) बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज की गई।
महाराष्ट्र सरकार ने मिशन वात्सल्य का दायरा बढ़ाया
महाराष्ट्र सरकार ने सभी विधवाओं, एकल और परित्यक्त महिलाओं को लाभ प्रदान करने के लिए अपनी मिशन वात्सल्य योजना का दायरा बढ़ाने का फैसला किया है। राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने कहा कि सरकार अब जिला स्तर पर शिविर और आउटरीच कार्यक्रम आयोजित करेगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि विधवाओं और एकल महिलाओं को सरकार आपके द्वार पहल के तहत विभिन्न राज्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले। मिशन वात्सल्य का विस्तार महिलाओं को सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा प्रदान करेगा तथा महाराष्ट्र की सभी एकल महिलाओं को राहत प्रदान करेगा। यह योजना कोविड-19 महामारी के दौरान उन बच्चों के साथ-साथ विधवा महिलाओं को सहायता देने के लिए शुरू की गई थी, जिन्होंने इस बीमारी के कारण अपने माता-पिता दोनों को खो दिया था।
मुंबई में ब्रिटिशकालीन एल्फिंस्टन ब्रिज को गिराने का काम शुरू
मुंबई के परेल और प्रभादेवी को जोड़ने वाला ब्रिटिशकालीन एल्फिंस्टन रोड ओवर ब्रिज (ROB) शुक्रवार शाम से तोड़ना शुरू हुआ। यह पुल 100 साल से अधिक पुराना था और अब इसे सेवरी-वर्ली एलिवेटेड कनेक्टर परियोजना के तहत आधुनिक दो-मंजिला पुल से बदला जाएगा। नया पुल पूर्व-पश्चिम कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगा। पहले स्तर पर डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर रोड से सेनापति बापट रोड तक 2+2 लेन और दूसरे स्तर पर MTHL से बांद्रा-वर्ली सी लिंक तक 2+2 लेन होगी। यातायात पुलिस ने वैकल्पिक योजना बनाई है ताकि दादर, लोअर परेल आदि क्षेत्रों में जाम कम हो।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal