महाराष्ट्र सरकार ने एनसीपी नेता सूरज चव्हाण को राज्य की संशोधित युवा नीति का मसौदा तैयार करने के लिए गठित समिति में विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया है। चव्हाण ने हाल ही में लातूर में एक कार्यकर्ता पर हमला किया था। ऐसे में समिति में उनको शामिल करने को लेकर सरकार घिर सकती है।
स्कूल शिक्षा एवं खेल विभाग द्वारा गुरुवार को जारी सरकारी प्रस्ताव (जीआर) के अनुसार सूरज चव्हाण को राष्ट्रीय युवा पुरस्कार प्राप्तकर्ता धनंजय ठाकरे और युवा कार्यकर्ता अधिवक्ता संग्राम शेवाले के साथ विशेष आमंत्रित के रूप में नियुक्त किया गया है। चव्हाण उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में महासचिव हैं।
इस समिति का गठन मूल रूप से राज्य की युवा नीति 2012 की समीक्षा और एक संशोधित मसौदा तैयार करने के लिए किया गया है। हाल ही में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नई युवा नीति के तहत कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के लिए 10 करोड़ रुपये के प्रावधान को मंजूरी दी थी।
राज्य सरकार का मानना है कि संशोधित नीति कौशल विकास, उद्यमिता, खेल प्रोत्साहन और शासन में युवाओं की भागीदारी पर केंद्रित होगी। अधिकारियों ने बताया कि विविध पृष्ठभूमि के सदस्यों को शामिल करने का उद्देश्य समिति को अधिक प्रतिनिधि बनाना है। आदेश में कहा गया है कि यह नियुक्तियां युवा नेताओं और कार्यकर्ताओं के सहयोग से पैनल को मजबूत बनाने के लिए की गई हैं। उम्मीद है कि समिति इस साल के अंत तक अपनी सिफारिशें सरकार को सौंप देगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal