महाराष्ट्र: उद्धव ने फिर की राज ठाकरे से मुलाकात

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बुधवार को अपने चचेरे भाई और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) अध्यक्ष राज ठाकरे से मुलाकात की। दोनों दलों के बीच गठबंधन की चर्चा के बीच दादर इलाके में स्थित राज ठाकरे के आवास ‘शिवतीर्थ’ में अहम बैठक हुई। पिछले दो हफ्तो में दोनों चचेरे भाइयों के बीच यह दूसरी सार्वजनिक मुलाकात है। उद्धव पिछले महीने गणेश उत्सव के अवसर पर शिवतीर्थ गए थे।

दोनों ने 5 जुलाई को सरकार की त्रिभाषा नीति के खिलाफ मुंबई में अपनी जीत का जश्न मनाने के लिए एक मंच साझा किया था। महाराष्ट्र सरकार ने मराठी भाषी बहुल राज्य में हिंदी थोपने के आरोपों के बीच कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों के लिए त्रि-भाषा फॉर्मूले पर अपने विवादास्पद आदेश को वापस ले लिया था। इसके बाद जुलाई के अंत में राज ने उद्धव ठाकरे को उनके जन्मदिन की शुभकामना देने के लिए उपनगरीय बांद्रा स्थित उनके आवास ‘मातोश्री’ का दौरा किया था।

आगामी स्थानीय निकाय चुनावों के लिए गठबंधन के संकेत
हालांकि, राज ने 2005 में अविभाजित शिवसेना छोड़ दी थी और इसके लिए उद्धव को जिम्मेदार ठहराया था, लेकिन 2024 के विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टियों की करारी हार ने दोनों प्रतिद्वंद्वियों को अपने रिश्ते सुधारने के लिए मजबूर किया। दोनों पार्टियों ने बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के चुनाव समेत आगामी स्थानीय निकाय चुनावों के लिए गठबंधन बनाने के संकेत दिए हैं। हालांकि, अब तक औपचारिक गठबंधन की घोषणा नहीं हुई है। अगर ऐसा होता है, तो भाजपा इसकी मुख्य प्रतिद्वंद्वी होगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com