हरियाणा में हाईवे पर मछलियों से भरी पिकअप पलटने से पूरी सड़क पर मछलियां बिखर गईं। इस हादसे में पिकअप ड्राइवर घायल हुआ है।
बुधवार सुबह दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर साबन पुल के पास एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। यह वाहन दिल्ली से नीमराना की ओर मछलियां लेकर जा रहा था। हादसे के कारण वाहन में लदी करीब एक क्विंटल मछलियां सड़क पर बिखर गईं, जिससे हाईवे पर लंबा जाम लग गया।
हादसे की सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तुरंत राहत और सफाई कार्य शुरू करवाया। सड़क पर फैली मछलियों को हटाकर यातायात को सुचारू किया गया। हादसे के कारण करीब 30 मिनट तक दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगीं, जिससे यात्रियों को असुविधा हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिकअप चालक ने वाहन का संतुलन खो दिया, जिसके कारण यह हादसा हुआ। चालक को मामूली चोटें आई हैं जबकि वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। पिकअप में लदी मछलियों की कीमत करीब तीन लाख रुपये थी। हादसे में अधिकांश मछलियां बर्बाद हो गईं, जिससे व्यापारी को भारी नुकसान हुआ। पुलिस ने बताया कि वाहन को क्रेन की मदद से हटाकर सड़क के किनारे कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
