प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित हवाई निरीक्षण से पहले मुख्य सचिव आनंद वर्धन और डीजीपी दीपम सेठ ने सोमवार को देहरादून एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने प्राधिकरण के अधिकारियों और सीआईएसएफ के अधिकारियों आस बातचीत की। उन्होंने प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर वहां पर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए।
प्रधानमंत्री 11 या 12 सितंबर को हवाई निरीक्षण हो सकता है। हालांकि इसका अभी प्रधानमंत्री कार्यालय से कोई आधिकारिक शेड्यूल नहीं आया है। संभावित दौरे को देखते हुए दोनों आला अधिकारी एयरपोर्ट पहुंचे थे ताकि किसी व्यवस्था में चूक की कोई गुंजाइश न रहे।