सलमान खान का होस्टेड शो बिग बॉस सीजन 19 (Bigg Boss Season 19) किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में आ ही जाता है। तान्या मित्तल मसाला देने में कोई कमी नहीं छोड़ रही हैं। वह अक्सर कुछ ऐसा कह देती हैं जो दूसरों को रास नहीं आता है या फिर घरवाले उनका मजाक उड़ाने लगते हैं। हाल ही में कुनिका सदानंद (Kunickaa Sadanand) ने उन्हें कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद तान्या भड़ास निकालने लगीं।
बिग बॉस के घर में शुरू में कुनिका और तान्या के बीच खूब बनी। यहां तक कि तान्या ने एक टास्क में बायस्ड होकर कुनिका को कैप्टन बनाया था, लेकिन फिर उन्होंने कैप्टेंसी छोड़कर बाद में उन पर आरोप लगाया कि वह बार-बार जता रही थीं। दोनों के बीच कई मामलों में खिट-पिट भी हुई। अब फिर से उनके बीच लड़ाई हुई है।
कुनिका की बातों से चढ़ा तान्या का पारा
कुनिका की बात सुनकर तान्या मित्तल का पारा भी बढ़ जाता है और वह कहती हैं, “आपका सारा महिला सशक्तिकरण रसोई से ही क्यों चालू होता है भाई?” कुनिका उन्हें घूरते हुए चुप रहने के लिए कहती हैं। फिर तान्या कहती हैं, “खाना बनाना नहीं आता तो तुम्हारी मम्मी ने संस्कार नहीं दिए। आप इतने सीरियस स्टेटमेंट देते हो कि डैडी प्रिंसेस बनना छोड़ो।”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal