मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना क्षेत्र के एनएच-28 स्थित भुजंगी चौक के पास रविवार को मक्का से लदा एक 18 चक्का ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रक का चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों करीब डेढ़ घंटे तक ट्रक के केबिन में फंसे रहे। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन एवं जेसीबी की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला। घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल मुजफ्फरपुर भेजा गया, जहां चालक की हालत नाजुक बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक बरौनी से मक्का लोड कर मोतिहारी की ओर जा रहा था। भुजंगी चौक के पास ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े और स्थिति देख पुलिस को सूचना दी।
घटना को लेकर मनियारी थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि करीब डेढ़ घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद चालक और खलासी को बाहर निकाला गया। दोनों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। ट्रक का रजिस्ट्रेशन नंबर HR 58 D 9325 है। फिलहाल ट्रक को सड़क से हटाने की कवायद जारी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal