प्रभास की इस मनपसंद हसीना ने ठुकराई थी 350 करोड़ी फिल्म

साउथ सिनेमा के पॉपुलर अभिनेता प्रभास किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। सिनेमा लवर्स उनकी अपकमिंग फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। बाहुबली फिल्म के बाद उनकी पॉपुलैरिटी दुनियाभर में बढ़ गई। सिनेमा जगत की मशहूर अभिनेत्रियां उनकी फिल्मों में काम करने के लिए बेसब्र रहती हैं, लेकिन आज बात एक ऐसी एक्ट्रेस की कर रहे हैं, जिन्होंने पैन इंडिया स्टार की फिल्म को ठुकरा दिया था। आइए उनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कटरीना कैफ ने प्रभास की फिल्म में काम ना करने का फैसला लिया था। सवाल खड़ा होता है कि उन्होंने ऐसा किस वजह से किया था। गौर करने की बात यह है कि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बाद में 350 करोड़ से ज्यादा की रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी।

इस एक्ट्रेस की झोली में आई थी फिल्म
कटरीना कैफ ने जिस फिल्म का ऑफर ठुकराया था, उसका नाम साहो है, जो साल 2019 में रिलीज हुई थी। इस मूवी के लिए मेकर्स की पहली पसंद कटरीना ही थीं, लेकिन उन्होंने इसमें काम करने से मना कर दिया था। इसके पीछे की वजह फिल्म की डेट्स और स्क्रिप्ट बताई जाती है। दरअसल, उस समय कटरीना के पास एक के बाद एक बड़े प्रोजेक्ट्स थे और वह फिल्म के लिए समय नहीं निकाल पाई थीं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com