Bidaai की ‘रागिनी’ का ट्रांसफॉर्मेशन देख दंग रह जाएंगे आप

कल्ट टीवी शो के मामले में सिर्फ दूरदर्शन टीवी चैनल ही नहीं बल्कि स्टार प्लस का दबदबा काफी रहा है। 90 के दशक बाद ज्यादातर लोकप्रिय धारावाहिक स्टार प्लस की ही देन हैं। इसी क्रम में सपना बाबुल का… बिदाई (Spna Babul Ka… Bidaai) भी स्टार प्लस के सबसे चर्चित डेली सोप में से एक रहा है।

ऐसे में आज हम आपको बिदाई में रागिनी (Bidaai Ragini Actress) का किरदार निभाने वालीं अभिनेत्री के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका लुक 18 साल बाद पूरी तरह से बदल गया है। एक्ट्रेस का ट्रांसफॉर्मेशन देखकर आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगी।

कौन हैं बिदाई की रागिनी
साल 2007 में राजन शाही के निर्देशन में स्टार प्लस पर सपना बाबुल का… बिदाई को पेश किया गया था। इस धारावाहिक में रागिनी नाम की एक लड़की को दिखाया गया था, जो अपने सांवले रंग रूप की वजह से काफी सहमी हुई रहती हैं और समाज के लोग भी उसके साथ भेदभाव करते हैं। इस किरदार को अभिनेत्री पारुल चौहान (Parul Chauhan) ने अदा किया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com