इस साल शुरू हो जाएगी पंचायत 5 की शूटिंग

पंचायत दर्शकों की सबसे पसंदीदा सीरीज में से एक है। मंजू देवी से लेकर अभिषेक त्रिपाठी उर्फ सचिव जी, प्रधान जी और प्रहलाद चा हर एक एक्टर के किरदार ने फैंस के दिलों पर अपनी एक अलग छाप छोड़ी है।

अब तक अमेजन प्राइम वीडियो (Prime Video) पंचायत के चार सफल सीजन आ चुके हैं, जिन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया है। अब इस पॉपुलर सीरीज के पांचवें सीजन को लेकर भी अपडेट सामने आ चुकी है। जितेंद्र कुमार से लेकर नीना गुप्ता तक, कब पांचवें सीजन की शूटिंग शुरू करेंगे और कब ये सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी, यहां पर पढ़ें हर एक अपडेट

कब से शुरू होगी पंचायत 5 की शूटिंग?
फुलेरा गांव के चौथे सीजन में दर्शकों को जहां मंजू देवी और क्रांति देवी के बीच गांव में चुनाव को लेकर बड़ा झगड़ा देखने को मिला था, जिसमें प्रधान जी बनराकस से हार जाते हैं। वहीं अब पांचवें सीजन में दर्शकों को काफी कुछ नया देखने को मिलने वाला है। मेकर्स ने चौथे सीजन के रिलीज होते ही पंचायत 5 की घोषणा करके फैंस की उत्सुकता को दोगुना कर दिया था।

मुंबई मनोरंजन संवाददाता की रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिलहाल पांचवें सीजन के लेखन पर काम चल रहा है। सभी कलाकार अपने अलग-अलग प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं। नवंबर या दिसंबर से इस सीरीज की शूटिंग शुरू हो सकती है। अगर सब कुछ सही रहा और दिसंबर तक शूटिंग पूरी कर ली जाएगी, जिसके बाद मेकर्स इसके पोस्ट प्रोडक्शन पर काम शुरू कर देंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com