निर्देशक रामानंद सागर की रामायण छोटे पर्दे के सबसे लोकप्रिय धार्मिक शो रामायण के बारे में जितनी चर्चा की जाए उतनी कम है। इस माइथोलॉजिक शो की कास्ट काफी कल्ट मानी जाती है। राम और सीता जैसे शो के कई किरदारों का काफी जिक्र देखने को मिलता है।
इस आधार पर आज हम आपको दूरदर्शन की रामायण में कुंभकर्ण की भूमिका निभाने वाले अभिनेता के बारे में बताने जा रहे हैं। कौन सा वो कलाकार था, जिसने छोटे पर्दे पर ये रोल प्ले कर जनता के दिलों का जीता था। आइए जानते हैं कि आज वह एक्टर कहां और क्या करता है।
ये एक्टर बना था रामायण का कुंभकर्ण
रामानंद सागर कुंभकर्ण के किरदार के लिए एक ऐसे शख्स की तलाश कर रहे थे, जो लंबी चौड़ी कद काठी का हो। ऐसे में गुजराती फिल्म अभिनेता नलिन दवे के रूप में उनकी ये तलाश पूरी हुई थी। जी हां नलिन ही वो कलाकार थे, जिन्होंने 80 के दशक की दूरदर्शन की रामायण में कुंभकर्ण की भूमिका निभाई थी।
नलिन दवे मूलरूप से गुजरात के रहने वाले थे और एक्टिंग में उनको पहला ब्रेक भद्र तारा वाहेता पानी गुजराती फिल्म से मिला था। उस समय वह महज 26 साल के थे। लंबे समय तक उन्होंने बतौर थिएटर्स अपने अभिनय का करिश्मा दिखाया और कई फिल्मों में काम किया।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
