Virender Sehwag से कौन सा शॉट सीखना चाहते हैं उनके बेटे?

वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग इन दिनों दिल्‍ली प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन खेल रहे हैं। लीग में उनकी शुरुआत धमाकेदार रही। उन्‍होंने डेब्‍यू मैच में 4 चौके जड़कर बेहतरीन शुरुआत की। सेंट्रल दिल्ली किंग्स की ओर से खेल रहे आर्यवीर भी पिता सहवाग की तरह ओपनर हैं। ईस्ट दिल्ली राइडर्स के खिलाफ धीमी शुरुआत के बाद उन्‍होंने बाउंड्री की लाइन लगा दी।

वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग इन दिनों दिल्‍ली प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन खेल रहे हैं। लीग में उनकी शुरुआत धमाकेदार रही। उन्‍होंने डेब्‍यू मैच में 4 चौके जड़कर प्रचंड आरंभ किया। सेंट्रल दिल्ली किंग्स की ओर से खेल रहे आर्यवीर भी पिता सहवाग की तरह ओपनर हैं। ईस्ट दिल्ली राइडर्स के खिलाफ धीमी शुरुआत के बाद उन्‍होंने बाउंड्री की लाइन लगा दी। आर्यवीर ने इंटरनेशनल गेंदबाजों को भी नहीं छोड़ा।

नवदीप सैनी को लगाए सिक्‍स
आर्यवीर ने तेज गेंदबाज नवदीप सैनी के एक ही ओवर में लगातार दो चौके जड़े थे। इसके बाद उन्‍होंने रौनक वाघेला के ओवर में दो चौके लगाए। हालांकि , डेब्‍यू मैच में एक गलत शॉट खेलकर वह मयंक रावत को कैच दे बैठे। आर्यवीर ने 16 गेंदों का सामना किया और 4 चौकों की मदद से 22 रन बनाए। आर्यवीर ने अब उस शॉट का नाम बताया है जो वह अपने पिता से लेना चाहते हैं।

दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने शेयर किया वीडियो
दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने एक्‍स पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें आर्यवीर से पूछा जाता है कि ऐसा कौन सा शॉट है जो वह अपने पिता से लेना चाहते हैं। इस पर आर्यवीर कहते हैं यह चुनना काफी कठिन है। हालांकि, वह शॉट स्‍क्वायर कट और अपर कट होगा।

आर्यवीर ने सुनाया था किस्‍सा
इससे पहले आर्यवीर ने पिता के खेल के दिनों से जुड़ी बचपन की याद शेयर की थी। इसमें आर्यवीर ने बताया था कि कैसे दिल्‍ली के ट्रैफिक के कारण वह डैड को बल्‍लेबाजी करते नहीं देख पाए थे। आर्यवीर ने कहा था, “डैड से जुड़ी सबसे पुरानी याद तो मुझे लगता है कि दिल्‍ली में होने वाले आईपीएल के मैच हैं। डैड दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलते थे। दिल्‍ली में बहुत ट्रैफिक होता है। ऐसे में हमारे स्‍टेडियम पहुंचने से पहले ही डैड आउट हो गए थे।”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com