देवी बस सेवा हुई ग्लोबल… ओस्लो में चलाने की तैयारी, दिल्ली आए विदेशी प्रतिनिधिमंडल ने की यात्रा

दिल्ली सरकार की सामुदायिक ई-बस सेवा देवी अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहना बटोर रही है। नॉर्वे की राजधानी ओस्लो ने इसे सार्वजनिक परिवहन प्रणाली में लागू करने पर विचार शुरू कर दिया है। इस दिशा में दिल्ली सचिवालय में बृहस्पतिवार को परिवहन मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह और नार्वे प्रतिनिधिमंडल के बीच उच्चस्तरीय बैठक हुई।

बैठक में नॉर्वे दूतावास से लिन सीरी बेंजामिंसन, ओस्लो जलवायु विभाग के उप निदेशक ऑडन गारबर्ग और नॉर्वेजियन ईवी एसोसिएशन के मार्कस निल्सेन रोटेवात्न ने देवी बस सेवा की जानकारी जुटाई। दिल्ली सरकार की ओर से 650 ई-बसों और देवी सेवा के विस्तार के लिए प्रस्तुति दी गई। बैठक के बाद ओस्लो प्रतिनिधिमंडल ने देवी बस में यात्रा भी की। इस मौके पर उप निदेशक गारबर्ग ने कहा कि किफायती किराया लास्टमाइल कनेक्टिविटी का व्यावहारिक समाधान है।

ओस्लो इस बस सेवा को अपनाना चाहेगा। उन्होंने डॉ. पंकज कुमार सिंह को नॉर्डिक ईवी समिट-2026 में भाषण देने का औपचारिक निमंत्रण भी दिया। वहीं, नॉर्वेजियन ईवी एसोसिएशन ने बताया कि वहां अपार्टमेंट ब्लॉकों में चार्जिंग पॉइंट लगाने का कानूनी अधिकार देने पर बड़े पैमाने पर ईवी अपनाने में सफलता मिली। इधर, परिवहन मंत्री ने कहा कि 2026 के अंत तक पूरी डीटीसी बस सेवा इलेक्ट्रिक होगी।

इसके अलावा शून्य-उत्सर्जन कंक्रीट मिक्सर, स्कूल बस और कचरा ट्रक सर्दियों में प्रदूषण आधा कर सकते हैं। दिल्ली इस दिशा में ठोस कदम उठा रही है। बैठक में दोनों पक्षों ने बैटरी रीसाइक्लिंग को ईवी इको-सिस्टम की सबसे बड़ी चुनौती बताया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com