दिन-रात नहीं जलती रहेंगी, अब खुद ही जलेंगी-बुझेंगी 64 हजार स्ट्रीट लाइटें, यूपी के अलीगढ़ में सबसे पहले

अलीगढ़ महानगर में खंभों पर लगीं 64 हजार स्ट्रीट लाइटें अब खुद ही जलेंगी और बुझेंगी। इसके लिए 32 करोड़ रुपये से सेंट्रल कंट्रोल मॉनिटरिंग सिस्टम (सीसीएमएस) लगाए जाएंगे। यह सुविधा नवंबर से लागू होगी।

शहर के 90 वार्डों में करीब 64 हजार स्ट्रीट लाइटें हैं जो दिन-रात जलती रहती हैं। इससे बिजली का बिल तो बढ़ता ही है, साथ ही लाइटें भी खराब हो जाती हैं। नगर निगम को भी हर माह लाखों का नुकसान होता है। इस नुकसान से बचने और शहर में पथ प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ़ करने में लिए निगम ने सेंट्रल कंट्रोल मॉनिटरिंग सिस्टम (सीसीएमएस) लगाने की योजना बनाई है, जिससे स्ट्रीट लाइटों को स्वचालित और केंद्रीकृत रूप से नियंत्रित किया जा सकेगा।

64 हजार स्ट्रीट लाइटों को समय से जलाने और बुझाने के लिए करीब 1050 सीसीएमएस लगाए जाएंगे। यह प्रदेश का पहला नगर निगम होगा, जहां इस तरह की हाईटेक सुविधा उपलब्ध होगी। नवंबर से सभी स्ट्रीट लाइटों को सीसीएमएस से जोड़ा जाएगा।

नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि कंपनी को न केवल सिस्टम की स्थापना करनी होगी, बल्कि सात साल तक के लिए मरम्मत कार्य भी करना होगा। 98 फीसदी स्ट्रीट लाइटें जलना अनिवार्य है। ऐसा न होने पर कंपनी पर जुर्माना लगाया जाएगा। 12 घंटे के अंदर खराब लाइटें नहीं बदली गईं तो 50 रुपये प्रति घंटे जुर्माना लगेगा।

सीसीएमएस की विशेषताएं
आई ट्रिपल सी से जुड़ेंगे, होगी मॉनिटरिंग
स्ट्रीट लाइटों को रिमोट से नियंत्रित किया जा सकेगा।
स्ट्रीट लाइटें आवश्यकता के अनुसार जलेंगी और बंद होंगी।
बिजली की खपत में कमी आएगी।
किसी भी लाइट के खराब होने की स्थिति में तुरंत सूचना मिलेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com