कैथल में हादसा: रोडवेज बस से टकराई कार, चार लोगों की मौत

कैथल में सोमवार सुबह क्योड़क गांव के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। बठिंडा से पिहोवा गुरुद्वारे जा रही एक कार हरियाणा रोडवेज की बस से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर सड़क पर पलट गई। हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कुछ लोग घायल हो गए।

शुरुआती जानकारी के अनुसार कार सवार पंजाब के बठिंडा के रहने वाले थे। वे कुरुक्षेत्र के पिहोवा में गुरुद्वारा साहिब में धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। जैसे ही कार कैथल के पास पहुंची तो सामने से आ रही हरियाणा रोडवेज की बस से कार की सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार बुरी तरह दब गई और पलटकर सड़क किनारे जा गिरी।

हादसे की सूचना मिलते ही आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सदर थाना पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। क्रेन मशीन से अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया। जबकि घायलों को कैथल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है। कर में सवार चार लोगों की मौत हो गई है। अभी घायलों की पहचान नहीं हो पाई है। जबकि बस में सवार यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं, हालांकि सभी सुरक्षित हैं। फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हादसे के बाद बस चालक और कार चालकों की लापरवाही की जांच की जा रही है।

ग्रामीणों ने बताया कि जिस स्थान पर यह हादसा हुआ है, वहां सड़क पर अक्सर तेज रफ्तार गाड़ियां गुजरती हैं। पहले भी यहां कई बार हादसे हो चुके हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की कि इस स्थान पर स्पीड ब्रेकर या ट्रैफिक कंट्रोल व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों पर रोक लग सके।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com