करनाल में कारोबारी से मांगी रंगदारी: कॉल पर बदमाश बोले-दो करोड़ रुपये दे दे बंसल, तेरा बेटा मेरी रडार पर है

करनाल में 16 महीनों में फायरिंग व रंगदारी की हुई 15 वारदातों में पुलिस ने स्थानीय स्तर के सभी 31 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। प्रत्येक मामले में जिस गैंगस्टर का नाम सामने आया, उस तक पुलिस नहीं पहुंच पाई।

दो करोड़ रुपये दे दे बंसल, तेरा बेटा मेरी रडार पर है… कुछ इस तरह के मैसेज व्हाट्सएप पर भेजकर सेक्टर-13 निवासी कारोबारी पुरषोतम बंसल से रंगदारी मांगी गई। पाकिस्तानी मोबाइल नंबर से भेजे गए मैसेज में आरोपी ने फूड लैब और क्लीनर कंपनी के मालिक को उनके परिवार के सदस्यों के फोटो भी भेजे। जिस नंबर से मैसेज आया उस पर डीपी में लॉरेंस बिश्नोई और एक अन्य की फोटो लगी हुई थी। ऐसे में परिवार भी दहशत में है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।

एसपी को दी शिकायत में पुरषोतम बंसल ने बताया कि आठ अगस्त को वे चंडीगढ़ गए हुए थे। वापसी के दौरान सुबह 11:18 बजे उनके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आया। कंट्री कोड 92 से शुरू होने वाले नंबर से आरोपी मैसेज भेजकर आरोपी ने उनसे दो करोड़ रुपये मांगे। साथ ही उनके और परिवार के फोटो भेजकर कहा गया कि उनका बेटा भी रडार पर है। रकम नहीं देने पर जानमाल का नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई।

उन्होंने धमकी आने के तुरंत बाद मोबाइल नंबर को हर जगह से ब्लॉक कर दिया। इसके साथ ही चैट और धमकी भरे संदेशों के स्क्रीनशॉट लेकर पुलिस को दिए हैं। धमकी के बाद कई दिनों तक तो वे चिंता में भी रहे। अपने स्तर पर भी उन्होंने जांच करने का प्रयाय किया। अब पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है। उनकी शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

कुटेल में है फैक्टरी, बाहर आना जाना लगा रहता है…
पुरषोतम बंसल ने बताया कि लैब के अलावा उनकी कुटेल में फिनाइल व क्लीनर की फैक्टरी है। जहां उनका बेटा भी रहता है। काम के सिलसिले में उनका व परिवार के सदस्यों का बाहर आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में उन्हें खतरा भी है। इधर, पुलिस ने भी शिकायत के बाद उनकी सुरक्षा का भरोसा दिया है। उनका कहना है कि आरोपी उनके परिवार की पूरी जानकारी रख रहा है। उनके बेटे के अलावा बेटी, दामाद, दोहते और अन्य सदस्यों के फोटो भी भेजे गए हैं।

करनाल में रंगदारी के डेढ़ साल में 15 मामले आए
करनाल में 16 महीनों में फायरिंग व रंगदारी की हुई 15 वारदातों में पुलिस ने स्थानीय स्तर के सभी 31 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। प्रत्येक मामले में जिस गैंगस्टर का नाम सामने आया, उस तक पुलिस नहीं पहुंच पाई। अप्रैल 2024 से लेकर अब तक जिले में लॉरेंस बिश्नोई, भानू राणा, काला राणा, बंबीहा, दिलेर कोटिया, गोल्डी बराड़ और कौशल चौधरी के नाम पर वारदात को अंजाम दिया गया।

रंगदारी के 2025 में पहले ये मामले आ चुके
05 जनवरी : काका राणा के शूटरों ने राज ज्वेलर्स के मालिक के घर गोली चलाकर एक करोड़ की रंगदारी मांगी।
07 जनवरी : काका राणा के शूटरों ने जेएमडी शोरूम पर फायरिंग की और रंगदारी मांगी।
02 जून : भानू राणा और भाऊ गैंग के शूटरों ने नागपाल मोबाइल शोरूम के बाहर फायरिंग करके रंगदारी मांगी।

अधिकारी के अनुसार
शिकायत पर तुरंत सिविल लाइन थाने में केस दर्ज कर लिया है। जांच टीम गठित कर दी है। पीड़ित से चेट के सबूत और नंबर ले लिया है। पुलिस जांच में जुटी है। मामले की जांच की जा रही है। -गंगाराम पूनिया, एसपी करनाल।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com